पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त
गिद्धौर में पुलिस ने मंगलवार सुबह ब्रह्मपुर मोड़ के पास अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया। यह ट्रैक्टर इटखोरी क्षेत्र के पीतीज हुरनाली गांव का है। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई ने बालू माफियाओं में...

गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोड़ के समीप से मंगलवार की सुबह पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज हुरनाली गांव का बताया जा रहा है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। सूचना प्राप्त हुआ था की घटेरी नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। इसके पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से तरी, घटेरी, ब्रह्मपुर व मंझगांवा में अवैध रूप से बालू के कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि अवैध रूप से बालू के कारोबार करने माफियाओं के विरुद्ध लगातार करवाई किया जाएगा। उन्होंने अग्रेत्तर कार्रवाई को लेकर अंचल अधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।