हत्या के तीन फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तिहार
हत्या के तीन फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तिहारहत्या के तीन फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तिहारहत्या के तीन फरार आरोपियों क
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस ढोल बजा कर टंडवा के टोला करमा गांव में गुरुवार को तीन घरों में इश्तिहार चस्पा किया गया है। जिन आरोपी के घर इश्तिहार चस्पा किया गया है उनमें करमा गांव निवासी स्वर्गीय हरि यादव के पुत्र रामदेव यादव, हरि यादव के पुत्र शिवनारायण यादव, एवं शिवनारायण यादव के पुत्र दिनेश यादव का नाम शामिल हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना कांड संख्या 63/24 में हत्या का आरोप हैं। और न्यायालय के द्वारा तीनों को फरार घोषित कर दिया गया है। इस अभियान में अवर निरीक्षक जयकुमार सिंह एवं स्थानीय चौकिदार रामविलास पासवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।