एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
प्रतापपुर थाना की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपियों प्रमोद भारती और राजेन्द्र भारती को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मोरेनवा गांव के निवासी हैं और गिरफ्तारी के डर से भाग रहे थे। गुप्त सूचना के...

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। एक आरोपी कांड संख्या 21/20 के प्रमोद भारती और कांड संख्या 98/21 राजेन्द्र भारती दोनों जोरी थाना क्षेत्र के मोरेनवा गांव के रहने वाला है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि दोनों आरोपी प्रतापपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हैं, और गिरफ्तारी के भय से भागा फिर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है, दोनों को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।