पुरुषों पर भारी पड़ी महिला मतदाता, टंडवा में 70.81 फीसदी हुआ मतदान
टंडवा प्रखंड के 97 बुथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 98112 मतदाताओं में से 70.81 फीसदी ने वोट डाला। महिलाओं ने 73.45% और पुरुषों ने 68.28% वोटिंग की। सबसे अधिक वोटिंग दुन्दुआ में 89.14%...
टंडवा, निज प्रतिनिधि। औद्योगिक नगरी टंडवा प्रखंड के 97 बुथों पर शांति और भयमुक्त मतदान पांच बजे शाम तक हुए। इस दौरान 98112 मतदाताओं में 70.81 फीसदी मतदातओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक वोट डाला। टंडवा में महिला मतदाताओं की संख्या 40562 थी, जिसमें 29791 मतदाताओं ने वोट देकर लोकतंत्र के खुबसुरती को बढ़ाया। वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या 42264 में 28859 ने वोट किया। अर्थात् महिलाऐं 73.45 और पुरूष 68.28 ने वोटिंग किया। वहीं सर्वाधिक 404 बुथ संख्या दुन्दुआ में 89.14 फीसदी वोट पड़े जबकि सबसे कम 406 बुथ संख्या मांडर में 65.08 फीसदी वोट पड़े। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक शांति पूर्वक वोट दिलाने के लिये एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ बिजय दास तथा इंस्पेक्टर अनिल उरांव लगातार बुथ केन्द्रों की जायजा लेते रहे। बीडीओ ने बताया कि टंडवा में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुए।
मतदान के बाद भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह
मतदान होने के बाद झामुमो से ज्यादा भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोगों ने पटाखें जलाकर एक दूसरे को बधाईयां दी। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता का कहना है कि पिछले विस में 11 हजार वोटों से भाजपा जीत दर्ज की थी इसबार 21 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।