बीडीओ सह प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने पर बधाई दी गई है।
प्रतापपुर में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। बीडीओ अभिषेक पांडेय ने सभी कर्मियों को बधाई दी। 201 बूथों पर मतदान नहीं हुआ जबकि 102 बूथों पर 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ। महिलाओं ने 66.09 प्रतिशत और...
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक पांडेय ने प्रखंड में शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड कर्मियों और अंचल कर्मियों के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करा लिया गया है। प्रखंड में मात्र 201 बुथ संख्या पर वोट बहिष्कार के कारण मतदान नहीं हो पाया जबकि 102 बुथ पर मतदाताओं ने भव्य मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें मेल 54.27 प्रतिशत एवं फेमेल 66.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस प्रकार 55851 कुल मतदान हुआ है। प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 92857 है। महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया और 30505 वोट डाला वहीं पुरुष मतदाताओं ने कुल 25346 वोट डाले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।