पत्थलगड्डा में तिरंगा फहराने को लेकर कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारित
पत्थलगड्डा में तिरंगा फहराने को लेकर कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारितपत्थलगड्डा में तिरंगा फहराने को लेकर कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारितपत्थलगड्डा म
पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार पत्थलगड्डा में शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु एवं अंचलाधिकारी उदल राम के समक्ष आपसी सहमति से गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर समय निर्धारित की गई है। बताते चलें कि आयोजित बैठक में आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर कार्यक्रम का समय सीमा निर्धारित को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से समय सारणी तय करते हुए बताया गया कि गांधी चौक पत्थलगड्डा में महात्मा गांधी के प्रतिमा का माल्यार्पण 7:30 बजे पूर्वाह्न, सुभाष चौक पत्थलगड्डा पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का माल्यार्पण 7:40 बजे पूर्वाह्न, प्रखंड से अंचल कार्यालय पत्थलगड्डा में 8:05 बजे पूर्वाह्न, पंचायत भवन सिंघानी में 8:35 बजे पूर्वाह्न, बीआरसी परिसर में 8:50 बजे पूर्वाह्न, कस्तूरबा गांधी आवासीय में विद्यालय में 9:00 बजे पूर्वाह्न, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगड्डा में 9: 20 बजे पूर्वाह्न , भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगड्डा में 9:30 बजे पूर्वाह्न, सुभाष चौक पत्थलगड्डा में 9:40 बजे पूर्वाह्न, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा 9:45 बजे पूर्वाह्न, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9:55 बजे पूर्वाह्न, पंचायत भवन बरवाडीह में 10:15 बजे पूर्वाह्न, थाना परिसर पत्थलगड्डा में 10:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित किया गया है। जबकि प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी विद्यालय, महाविद्यालय पूर्वाह्न 9:00 बजे के पश्चात अपने सुविधानुसार तिरंगा झंडा फहराने का कार्यक्रम पूर्ण कर सकेंगे। इस मौके पर प्रमुख मनीषा कुमारी, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, बीपीओ राजेश्वर कुमार, सत्येंद्र कुमार, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायत सेवक, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।