Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPassenger Dies on Tata to Pratappur Shivrath Bus Investigation Underway
टाटा से चक चलने वाली शिवरथ बस में पैसेंजर की हुई मौत
टाटा से चक चलने वाली शिवरथ बस में पैसेंजर की हुई मौतटाटा से चक चलने वाली शिवरथ बस में पैसेंजर की हुई मौतटाटा से चक चलने वाली शिवरथ बस में पैसेंजर की ह
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 21 Dec 2024 11:28 PM
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। टाटा से प्रतापपुर के चौक तक चलने वाली शिवरथ बस में एक अधेड़ उम्र की पैसेंजर की मौत हो गयी। इस संबंध में बस के कंडक्टर सातो खान ने बताया की उक्त व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 से 50 के बीच है, वह टाटा से कटकमसांडी थाना के जलमा गांव के लिए टिकट लिया था। परन्तु वह अपने सीट पर ही बैठा रह गया। और गाड़ी प्रतापपुर आ गयी। वहीं ड्राइवर तथा खलासी का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने बीच में सीट भी चेंज किया था। इस मामले में चालक और खलासी ने थाना को सूचना दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।