Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराOutsourcing Company Fails to Pay Employees for 3 Months Workers on Verge of Starvation

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वे

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 22 Nov 2024 11:21 PM
share Share

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा 3 माह से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण कई कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। दुकान वालों ने उधार देना भी बंद कर दिया है। मालूम हो कि दैनिक भुगतान पर काम करने वाले कर्मचारियों का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि कमांडो कंपनी हजारीबाग द्वारा कभी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का समय से वेतन का भुगतान नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में भी वर्ष 2019 में 2 माह का वेतन का भुगतान बकाया है जो आज तक नहीं मिला, और पुण: 2024 सितंबर माह से कर्मचारियों का वेतन बकाया है।

कुछ कर्मचारियों का कहना है कि छठ पर्व के समय कुछ कर्मचारियों का एक माह का वेतन भेज दिया गया है, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हाचट्टी के अलावा कई अन्य कर्मचारियों का वेतन का भुगतान एक माह का भी नहीं किया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन दिनेश कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की इस कंपनी का शिकायत मिल रहा है। कुछ का वेतन भुगतान छठ पर्व के समय भेज दिया है। जिन लोगों का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उसके बारे में मैं फिर आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक के साथ बात कर वेतन दिलाने का प्रयास करूंगा। कर्मचारियों ने उपयुक्त से भी बकाया वेतन दिलाने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें