Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsOpiate Eradication Campaign Meeting Held in Block Office to Combat Illegal Cultivation

प्रखंड कार्यालय में अफीम उन्मूलन को लेकर बैठक का आयोजन

प्रखंड कार्यालय में अफीम उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ विपिन कुमार भारती और अन्य अधिकारियों ने अवैध अफीम खेती पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 12 Jan 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on

लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को अफीम उन्मूलन अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा, थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय और संबंधित विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर रोक लगाना और जागरूकता फैलाना था। बीडीओ ने कहा, "अवैध अफीम की खेती न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज को भी हानि पहुंचाती है। इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंचल अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद अभी भी कई क्षेत्रों में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिल रही है। इस बार खेती करने वालों को विशेष रूप से चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद थाना प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि पूरे क्षेत्र में कोई किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की खेती न करें। अन्यथा पूर्व की तरह उनके ऊपर एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस प्रशासन, वन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों ने अवैध खेती की पहचान और उसे नष्ट करने के लिए रणनीति पर चर्चा की। साथ ही, किसानों को वैकल्पिक फसलों के लिए प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने जागरूकता अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान बीटीएम, एटीएम और दर्जनों किसान मित्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें