कुछ पंचायत को छोड़कर शेष पंचायत नियमित खुलता है
चतरा के सदर प्रखंड में सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय बने हैं, लेकिन गोढ़ाई पंचायत का सचिवालय बहुत पुराना और जर्जर है। यहां पंचायत सचिव नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं, जबकि कुछ सचिवालय कभी-कभी...
चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सभी पंचायतो में ग्राम पंचायत सचिवालय बना है। इसमें मात्र एक पंचायत गोढ़ाई ऐसा है जहां ग्राम पंचायत सचिवालय भवन बहुत पुराना व जर्जर है। प्रखंड के 16 ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में ग्राम पंचायत सचिव कार्यरत है। सभी पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायत सचिवालय में प्रतिदिन बैठते है और ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित कार्यो का निष्पादन करते है। यहां पर ग्राम पंचायत सचिवालय सहायक कार्यरत नहीं है, क्योंकि पंचायत सचिवालय सहायक की बहाली हुआ ही नहीं है। परंतु जिला में कुछ ऐसे भी ग्राम पंचायत सचिवालय है जो कभी कभार ही खुलता है। पंचायत सचिव अपने आवास या डेरा से ही ग्रामीणों का कार्य करते है। ऐसे पंचायत के ग्रामीणों का काफी परेशानी उठाना पड़ता है। इस संबंध में सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत के ग्रामीण कमलापति पांडेय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय नियमित रूप से खुलता है और पंचायत सचिव हमेशा उपलब्ध रहते है।
इस पंचायत के ग्रामीणों को काम करवाने में कोई परेशानी नहीं होती है। पंचायत के किसान संजीवनी पांडेय ने बताया कि पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खुलता है और पंचायत सचिव व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहते है। ग्रामीणों को काम कराने या किसी योजना की जानकारी में किसी तरह का कोई कठिनाई नहीं होती है। दिव्यांग अशोक साव ने बताया कि पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव तो हमेशा रहते है, परंतु कंप्यूटर ऑपरेटर कभी कभार ही पंचायत सचिवालय में आता है। बाकी दिनों वह लिपदा गांव में रहकर ग्रामीणो का कार्य करते है। इस संबंध में पंचायत सचिव सुधांशु कुमार दूबे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहते है। यहां पर आने वाले प्रत्येक ग्रामीणो का हर प्रकार का काम किया जाता है। चाहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हो या जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनवाना हो, सारा कार्य किया जाता है। पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार उर्फ गुडू दूबे ने बताया कि हमारे पंचायत में पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खुला रहता है एवं पंचायत सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहते है। प्रत्येक गुरूवार को रोजगार दिवस मनाया जाता है। पंचायत के ग्रामीणो को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र बनवाना हो या अबुआ आवास योजना की जानकारी सहित अन्य योजनाओं की जानकारी यहां से मिल जाता है। इस संबंध में बीडीओ हरिनाथ महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी पंचायतो में पंचायत सचिव कार्यरत है एवं पंचायत सचिवो की उपस्थिति पंचायत सचिवालय में ही बायोमेट्रिक बनता है। तभी उन्हें वेतन दिया जाता है। पंचायत सचिवालय में सचिवालय सहायक की बाहाली नहीं हुआ है। पंचायत का सारा कार्य पंचायत सचिवालय से ही होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।