Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNTPC Ensures Zero Cut Electricity for TANDWA Villages with 7 50 Crores Payment

टंडवा को बिजली के लिए एनटीपीसी ने जेवीएनएल को दिये 7.50करोड

टंडवा को बिजली के लिए एनटीपीसी ने जेवीएनएल को दिये 7.50करोड टंडवा निज प्रतिनिधि एनटीपीसी से प्रभावित गांवों को जीरो कट बिजली सुनिश्चित के लिए कर्णपू

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 22 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
टंडवा को बिजली के लिए एनटीपीसी ने जेवीएनएल को दिये 7.50करोड

टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी से प्रभावित गांवों को जीरो कट बिजली सुनिश्चित के लिए कर्णपूरा प्लांट के एचओपी एस के सुवार ने जेवीएनएल को पहली किस्त 7.50 करोड़ की राशि भुगतान कर दिया है। यह कदम सांसद कालीचरण सिंह, विधायक उज्जवल दास और पूर्व विधायक किसुन कुमार दास के कारण एनटीपीसी ने उठाया। बताया गया कि बिजली को लेकर भाजपा का आंदोलन पिछले साल हुई थी। जिसमें बड़कागांव में सबस्टेशन बनाकर सरकारी बिजली देने की सहमति बनी थी। इस योजना पर जेबीएनएल ने लगभग 14-15 करोड़ खर्च का स्टीमेट बना कर एनटीपीसी को सौंपा था। यह राशि तीन किस्तों में एनटीपीसी जेबीएनएल को देगा। जिसमें पहला राशि भुगतान कर दिया गया है। इसकी पुष्टि एनटीपीसी के एक अधिकारी अभिषेक आनंद ने किया। इधर टंडवा को बिजली सुनिश्चित करने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा 7.50 करोड़ की पहली राशि भुगतान के लिए व्यवसायिक संघ टंडवा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता ने एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार जताया है। साथ ही सांसद, विधायक और पूर्व विधायक को धन्यवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें