Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNew Year Celebration at Arogya Van Park in Hunterganj Draws Thousands of Tourists
हंटरगंज में नव वर्ष पर आरोग्य वन पार्क में उमड़ा पर्यटकों का भीड़
हंटरगंज में नव वर्ष पर आरोग्य वन पार्क में उमड़ा पर्यटकों का भीड़ हंटरगंज में नव वर्ष पर आरोग्य वन पार्क में उमड़ा पर्यटकों का भीड़ हंटरगंज में नव वर्ष पर
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 1 Jan 2025 09:14 PM
हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में नववर्ष पर कौलेश्वरी के हटवरिया में बने वन विभाग के आरोग्य वन पार्क को खोला गया। जहां नव वर्ष का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। फॉरेस्टर पवन कुमार ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया था। जहां काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। बिहार झारखंड से पहुंचे पर्यटक पार्क की सुंदरता को देखकर काफी अभिभुत हुए। इसके अलावा माता कौलेश्वरी पर्वत पर भी श्रद्धालुओं का जन सैलाब पूजा अर्चना के लिए उमड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।