Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNew Year 2025 Celebrations People Enjoy Picnics and Worship in Tandwa

दिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थल

दिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थलदिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थलदिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थलदिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 1 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। नूतन साल 2025 का पहला दिन मंदिर और पिकनिक स्थल के नाम रहा। औद्योगिक नगरी टंडवा के पिकनिक स्थलों पर लोगों ने खुब आनन्द उठाया। मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद परिजन और मित्र मंडली के बीच जमकर जश्न मनाया। एक जनवरी वक्त के साथ धीरे-धीरे त्योहार का रूप ले लिया है। बताया गया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगभग 50 टन मुर्गा, मटन और मछली लोग चट कर गये। टंडवा के बैगनतरी, सराढू के ललकीचट्टान, एनटीपीसी के अटल स्मारक स्थल, आम्रपाली, मगध, मिसरौल, धनगडा, कबरा, राहम और बड़गांव समेत अन्य गांवों के जंगलों में दिनभर पिकनिक का आनंद उठाते रहे। इस दौरान युवा वर्ग डीजे के साउंड पर थिरकते नजर आये। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें