दिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थल
दिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थलदिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थलदिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्थलदिन भर गुलजार रहा टंडवा का पिकनिक स्
टंडवा, निज प्रतिनिधि। नूतन साल 2025 का पहला दिन मंदिर और पिकनिक स्थल के नाम रहा। औद्योगिक नगरी टंडवा के पिकनिक स्थलों पर लोगों ने खुब आनन्द उठाया। मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद परिजन और मित्र मंडली के बीच जमकर जश्न मनाया। एक जनवरी वक्त के साथ धीरे-धीरे त्योहार का रूप ले लिया है। बताया गया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगभग 50 टन मुर्गा, मटन और मछली लोग चट कर गये। टंडवा के बैगनतरी, सराढू के ललकीचट्टान, एनटीपीसी के अटल स्मारक स्थल, आम्रपाली, मगध, मिसरौल, धनगडा, कबरा, राहम और बड़गांव समेत अन्य गांवों के जंगलों में दिनभर पिकनिक का आनंद उठाते रहे। इस दौरान युवा वर्ग डीजे के साउंड पर थिरकते नजर आये। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।