Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNew Workshop Opened in Simaria Local Residents Benefit from Vehicle Repair Services

सांसद विधायक ने किया न्यू विश्वकर्मा गैरेज का उद्घाटन

सांसद विधायक ने किया न्यू विश्वकर्मा गैरेज का उद्घाटनसांसद विधायक ने किया न्यू विश्वकर्मा गैरेज का उद्घाटनसांसद विधायक ने किया न्यू विश्वकर्मा गैरेज क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
सांसद विधायक ने किया न्यू विश्वकर्मा गैरेज का उद्घाटन

सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया टंडवा रोड स्थित कुट्टी मोड़ के डाड़ी रोड में सोमवार को न्यु विश्वकर्मा गैरेज खुला।जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्जवल दास ने फीता काटकर किया। मौके पर सांसद विधायक ने गैरेज के पुष्पित पल्लवित होने की कामना की। साथ ही कहा कि यहां गैरेज की सुविधा नही होने से सिमरिया क्षेत्र के लोगो को चतरा, हजारीबाग और रांची वाहन के समानों की खरीदारी के लिए जाना पड़ता था। इसके खुलने से इस क्षेत्र के लोगो पानी टैंकर की खरीदारी करने व वाहन मालिकों वाहन की समान की खरीदारी करने के साथ साथ वाहनों को बनाने में सुविधा मिलेगी।

वही लोगो की मांग पर विद्यायक ने कुट्टी में ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की।उद्घाटन समारोह में गैरेज के मालिक प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया गैरेज में हाइड्रोलिक, टेलर, पानी टैंकर, हल, केजुवल आदि का रिपेयरिंग किया जाएगा. साथ ही गेट, ग्रील, पलंग, शटर व स्टील का रेलिंग बनाया जाएगा।जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली और रोटाबेटर का सभी समान उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सस्ते दर पर सुविधा देने का काम किया जाएगा।इस अवसर जय प्रकाश सिंह, बच्चू सिंह, अरुण सिंह, चुन्नू सिंह, जीवन सिंह, बिनोद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें