जर्जर स्थिति में जेहरा का आंगनबाड़ी केंद्र, मौन लगाए बैठा है विभाग
पत्थलगड्डा के मेराल पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एक वर्ष से जर्जर है। सेविका मंजू देवी ने विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार मरम्मत के लिए सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां करीब पैंतीस...
पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित मेराल पंचायत अंतर्गत जेहरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एक वर्ष से जर्जर पड़ा हुआ है। इस ओर ना ही कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न ही विभाग को। आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी ने बताया कि जर्जर आंगनबाड़ी के मरम्मत को लेकर कई बार विभाग को अवगत कराया गया है यहां तक की जिला परिषद सदस्य को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। आज तक जनप्रतिनिधियों एवं विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। मालूम हो कि इस आंगनवाड़ी में करीब पैंतीस बच्चे पढ़ाई करते हैं इसके अलावा धात्री, गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र आया करते हैं, और ऐसे में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के छज्जा से टूटकर बड़ा बड़ा रोड़ा गिरा करता है ऐसी स्थिति में बच्चे व गर्भवती महिलाओं को घायल होने की प्रबल संभावना है लेकिन फिर भी विभाग मौन लगाए बैठा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।