Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराNDA Triumphs in Chatra Elections Janardan Paswan and Kumar Ujjwal Emerge Victorious

जिले के दोनों विधानसभा पर एनडीए ने लहराया परचम

जिले के दोनों विधानसभा पर एनडीए ने लहराया परचम जिले के दोनों विधानसभा पर एनडीए ने लहराया परचम जिले के दोनों विधानसभा पर एनडीए ने लहराया परचम जिले के द

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 23 Nov 2024 07:33 PM
share Share

चतरा प्रतिनिधि चतरा जिले के दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने अपना परचम लहराया। चतरा से लोजपा के जनार्दन पासवान ने 18, 401 वोट से राजद के रश्मि प्रकाश को हराया। वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल ने 4001 वोट से झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को हराकर यह सीट अपने नाम किया। लोजपा के जनार्दन पासवान को कुल 109019 और राजद के रश्मि प्रकाश को 90418 वोट मिले। इसी प्रकार सिमरिया में भाजपा के कुमार उज्जवल को 111906 और मनोज कुमार चंद्रा को 107905 वोट मिले। मतगणन्ना सुबह आठ से शुरू हो गयी थी। पहला रूझान सुबह के नौ बजे तक आ गया था। चतरा विधानसभा का मतगणना कुल 29 राउंड में और सिमरिया विधानसभा का मतगणना 24 राउंड में सम्पन्न हुआ। मतगणना केंद्र पर डीसी रमेश घोलप, एसपी विकास पांडेय, पर्यवेक्षक सुबह से ही मतगणना केंद्र पर मॉनिटरिंग कर रहे थे। मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों में जनार्दन पासवान, रश्मि प्रकाश, कुमार उज्जवल दास मौजूद थे। मतगणना केंद्र पर सिमरिया के झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा को नहीं देखा गया। इसके अलावा कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मौजूद थे। इस बार मतगणना में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। सबकुछ शांतिपुर्वक हुआ। हार जीत का उतार चढ़ाव भी लगातार देखने को मिला। चतरा से कभी राजद तो कभी लोजपा आगे पीछे होते रहे। उसी प्रकार सिमरिया में भाजपा और झामुमो में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। कभी मनोज चंद्रा तो कभी कुमार उज्ज्वल दास आगे पीछे हो रहे थे।

चतरा में 27 राउंड में इस प्रकार दोनों उम्मीदवारों को मिले वोट

चतरा प्रतिनिधि

लोजपा जनार्दन पासवान को पहला राउंड में 4111, दूसरा राउंड में 3563, तीसरा उरांड मेंं 3389, चौथ राउंड में 4485, पांचवां राउंड में 4346, छठा राउंड में 4044, सातवां राउंड में 4414, आठवां राउंड में 4629, नवमा राउंड में 4392, दसवां राउंड में 2866, गरहवां राउंड में 2772, बारहवां राउंड में 3828, तेरहवां राउंड में 3144, चौदहवां राउंड में 3299, पंद्रहवां राउंड में 3057, सोलहवां राउंड में 2905, सतरह राउंड में 3662, अठारह राउंड में 4068, उन्नीस राउंड में 4538, बीस राउंड में 5138, इक्कीस राउंड में 4002, बाइस राउंड में 5227, त्तइस राउंड में 4966, चौबीस राउंड में 4584, पच्चीस राउंड में 4851, छब्बीस राउंड में 4676, सत्ताईस राउंड में 2685 मत मिला। कुल 109019 मत मिले। इसी तरह राजद के रश्मि प्रकाश को पहला राउंड में 5099, दूसरा उरांड में 4541, तीसरा राउंड में 3837, चौथा राउंड में 3762, पांचवां राउंड में 3249, छठा राउंड 2757, सांतवां राउंड 3412, आठवां राउंड 2548, नवमा राउंड 3036, दसवां राउंड 3555, ग्यारहवां राउंड 4267, बारहवा राउंड 3027, तेरहवां राउंड 3349, चौदहवां राउंड 4044, पंद्रहवां राउंड 3972, सोलहवां राउंड 4117, सतरहवां राउंड 4325, अठारहवां राउंड 3269, उन्नीस राउंड 3172, बीस राउंड 3476, इक्कीस राउंड 2602, बाइस राउंड 2487, तइस राउंड 1998, चौबीस राउंड 1830, पच्चीस राउंड 3499, छब्बीस राउंड 3970, सत्ताइस राउंड 822 में इतने मत मिले। कुल 90618 वोट मिले। इसके अलावा डाक मत से लोजपा के जनार्दन पासवान को 1378 और राजद के रश्मि प्रकाश को 796 वोट मिले।

*-*-*-*-*

सिमरिया में 24 राउंड में इस प्रकार दोनों उम्मीदवारों को मिले वोट

चतरा प्रतिनिधि

भाजपा के कुमार उज्जवल दास को पहला राउंड में 2900, दूसरा राउंड में 4154, तीसरा उरांड मेंं 5079, चौथ राउंड में 5331, पांचवां राउंड में 3724, छठा राउंड में 5162, सातवां राउंड में 6047, आठवां राउंड में 6055, नवमा राउंड में 5018, दसवां राउंड में 5027, गरहवां राउंड में 6097, बारहवां राउंड में 4279, तेरहवां राउंड में 5377, चौदहवां राउंड में 6114, पंद्रहवां राउंड में 5502, सोलहवां राउंड में 5975, सतरह राउंड में 5243, अठारह राउंड में 5285, उन्नीस राउंड में 4339, बीस राउंड में 3729, इक्कीस राउंड में 3858, बाइस राउंड में 3494, त्तइस राउंड में 2403, चौबीस राउंड में 637, कुल 111906 मत मिले। इसी तरह झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को पहला राउंड में 6885, दूसरा उरांड में 6516, तीसरा राउंड में 6208, चौथा राउंड में 5760, पांचवां राउंड में 5972, छठा राउंड 4924, सांतवां राउंड 3907, आठवां राउंड 2813, नवमा राउंड 3347, दसवां राउंड 4312, ग्यारहवां राउंड 4027, बारहवा राउंड 3542, तेरहवां राउंड 3095, चौदहवां राउंड 3352, पंद्रहवां राउंड 3459, सोलहवां राउंड 3275, सतरहवां राउंड 3083, अठारहवां राउंड 3727, उन्नीस राउंड 4937, बीस राउंड 3951, इक्कीस राउंड 5989, बाइस राउंड 5798, तइस राउंड 6206, चौबीस राउंड 1554, कुल 107905 वोट मिले। इसके अलावा डाक मत से भाजपा के कुमार उज्जवल दास को 1067 और मनोज कुमार चं्रदा को 1266 वोट मिले।

*-*-*-*-*

दोनों विधानसभा के प्रत्याशियों को इस प्रकार मिले वोट

चतरा प्रतिनिधि

चतरा विधानसभा में 11 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें से चंद्रशेखर कुमार को 3565, पुन भुईयां को 3016, रश्मि प्रकाश को 90618, अशोक कुमार डोम 2689, अशोक भारती को 16776, जनार्दन पासवान को 109019, डोमन भुईयां को 6119, सुबोध पासवान को 5540, अशोक कुमार गहलौत को 5714, उमेश कुमार भारती को 14197, सागर राम को 3292 और नोटा को 8071 वोट मिले। सिमरिया विधानसभा में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें से भाजपा के कुमार उज्जवल को 111906, झामुमो के मनोज चं्रदा को 107905 वोट मिले। इसके अलावा रामवतार राम को 2265, जितेंद्र कुमार को 11164, लालकिशोर दास को 572, सुरेश कुमार को 3809, विकास कुमार को 902, विनय कुमार को 527, बिनोद कुमार को 793, शंकर रजक को 1271, सदानंद भुईयां को 3598 और नोटा को 6928 वोट मिले।

*-*-*-*-*

सुरक्षा का था पुख्ता इंतेजाम, हर तरफ सुरक्षा बल थे चौकस

चतरा प्रतिनिधि

मतगणना परिसर और उसके बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद था। हर तरफ सुरक्षा बल और पुलिस के पदाधिकारी तैनात थे। बिना पास का किसी को भी मतगणना परिसर के अंदर जाना सख्त मना था। अगर पास भी था तो उन्हें कई जगहों पर चेक किया जा रहा था। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बलों की फौज जमी हुई थी। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था। अंदर जाने वालों से उनके मोबाईल को बाहर ही रखवा लिया जा रहा था। जिले एसपी विकास कुमार पांडेय हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। किसी भी हलचल पर वे स्वयं मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे थे। मालूम हो कि मेलाटांड़ स्थित चतरा कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया था। मतगणना केंद्र के बाहर मुख्य सड़क को दोनों ओर से बैरिकेटिंग कर दिया गया था। बिना वजह किसी को भी वहां से गुजरने पर रोक लगा दिया गया था। भारी वाहन हो छोटी वाहन किसी को गुजरने नहीं दिया जा रहा था।

*-*-*-*-*

नेताओं की प्रतिक्रया

चतरा विधानसभा के जनता मालिकों को आभार एवं जोहार

राज्य के मंत्री सत्यानंद भोगता ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आज मतगणना के परिणाम पर चतरा विधानसभा क्षेत्र के जनता मालिकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि चतरा विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल चुनाव हार गई है, फिर भी हमसब चुनाव जीत चुके हैं। क्योंकि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। चुनाव में हार जीत लगा रहता है। इससे निराश नहीं होना है। चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ साथ महागठबंधन के तमाम नेता गण और कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की। सामूहिक रूप से अच्छा प्रयास किया। इसके लिए मेरी ओर से सभी को बहुत बहुत आभार और धन्यवाद। मैं आपसभी के सुख दुख में सदैव खड़ा रहूँगा और सदैव जनता के बीच में रहूँगा।

चतरा विधानसभा के जनता मालिकों एवं मतदाताओं को आभार एवं जोहार

चतरा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आज मतगणना के परिणाम पर चतरा विधानसभा के मतदाताओं के साथ साथ महागठबंधन के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में हार जीत होना लगा रहता है। परिणाम की समीक्षा करूंगी। जनता का जनादेश स्वीकार्य है।

सिमरिया विधानसभा के विजय भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह जीत सिमरिया विधानसभा के जनता की जीत है, भाजपा के हर एक कार्यकर्ता की जीत है, जो अपने बूथों पर लड़ते हैं, असल में विधायक तो वही है। उन्होंने कहा कि यह श्रीराम जी के भक्तों की जीत है। भारतीय जनता पार्टी के आशा और विश्वास की जीत है।

चतरा विधानसभा के विजय लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने कहा कि इस बार जनता ने चुनाव जीता है। यह चुनाव साबित कर दिया कि किसान का बेटा भी चुनाव जीत सकता है। गरीब जीता पैसा वाला हारा। धनबल का हार हुआ और जनबल की जीत हुई। लोगों ने जो निर्णय लेकर जित दिलाया इसके लिये चतरा विधानसभा के लोगों का आभार। उन्होंने कहा कि जनता की बुनियादी समस्या और सभी लोगों के हर सुख दुख में खड़ा रहुंगा। चाहे जिसने वोट दिया और जो नही दिया उसके साथ भी हमेशा खड़ा रहुंगा।

चुनाव हारा हूं हौसला नही-मनोज

सिमरिया निज प्रतिनिधि

सिमरिया विधानसभा चुनाव में मनोज चंद्रा दुगने वोट लाकर भी पिछड़ गए। उन्होने चुनाव हारने पर कहा कि मै चुनाव हारा हूं हौसला नही। संघर्ष करना तो मैने अपने पिताजी से सीखा हूं। मै चुनाव हार कर हताश नही हूं बल्कि मैने अपने कार्यकर्ताओ के बल पर कड़ा मुकाबला किया। संघर्ष में शामिल सभी कार्यकर्ता और मतदाताओ को बधाई देता हूं। मनोज 2019 के चुनाव में बिखरे मत आजसू, कांग्रेस और जेवीएम के वोट को बटोर लिए, परंतु जीत से कुछ ही कदम पर रुक गये। 2019 के चुनाव में सिमरिया विधानसभा से भाजपा, आजसू कांग्रेस और जेवीएम ने अपना दमदार उपस्थिति प्रस्तुत किए थे। इसमें मनोज लगभग 11 000 वोट से भाजपा उम्मीदवार किशुन कुमार दास से पीछड़ गए थे। उन्होने आगे कहां की सिमरिया की जनता जिस दिन यह महसूस करेंगे उस दिन मुझे भी अवसर देगे। इस चुनाव मे जो वोट दिये उन्हे भी और जो नही दिये, उन्हे भी मतदान करने के लिए बधाई देता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें