लोजपा और राजद ने रोड शो के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन
लोजपा और राजद ने रोड शो के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन लोजपा और राजद ने रोड शो के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन लोजपा और राजद ने रोड शो के बहाने किया शक्ति
हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। पहले चरण के विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले हंटरगंज में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान और राजद के प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के द्वारा रोड शो किया गया। रोड शो के दौरान दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। लोजपा के उम्मीदवार जनार्दन पासवान के रोड शो में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए। हंटरगंज के झारखंड बिहार सीमा स्थित गोसाईडीह के पास एनडीए कार्यकर्ताओं का जन सैलाब ने चिराग पासवान का स्वागत किया। इसके बाद रोड शो की शुरुआत की गई। खुले वाहन पर चिराग पासवान अपने पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन पासवान के साथ सवार होकर पूरे हंटरगंज प्रखंड का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने चिराग पासवान का अभिवादन किया। इस दौरान चिराग पासवान को देखने के लिए लोगों में उमंग और उत्साह देखने को मिला। अपने हाथ में चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर का पोस्टर लिए चिराग पासवान लोगों से हेलीकॉप्टर छाप पर 13 नवंबर को बटन दबाने की अपील की। वहीं राजद के रोड शो में मुख्य रूप से झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए। राजद के रोड शो में भी लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान हंटरगंज के गोसाईडीह सीमा से राजद का रोड शो शुरू हुआ और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मतदाताओं से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।