अज्ञात महिला के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पहचान अब तक नहीं
पत्थलगड्डा के सिंघानी गांव में परसोनिया नदी किनारे खेतों से अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है, लेकिन शरीर पर चोट के निशान नहीं...

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव के परसोनिया नदी किनारे खेतों से बरामद अज्ञात शव का अब तक पहचान नहीं हो सकी है। जबकि पुलिस की निगरानी में रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर कहीं चोट के निशान भी नहीं दिख रहा है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए पत्थलगड्डा पुलिस चप्पे-चप्पे छान मार रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शव के चश्मदीदों की माने तो महिला ज़हर खा कर मरी है।
लेकिन अगर महिला आस- पास की होती तो इसे सच माना जा सकता था। लेकिन जब महिला इस थाने क्षेत्र की, और न ही आस- पास के थाना क्षेत्र की पहचान हो पाई है। ऐसा भी हो सकता है कि महिला इसी थाने क्षेत्र की हो और लोग साक्ष्य छिपाने के फ़िराक में किसी के परिजन पहचानने से बच रहा हो। जब तक पहचान नहीं हो जाता और शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। आख़िर इस हत्या के पीछे किसकी हाथ है यह कहना अभी बड़ा मुश्किल होगा। फिर भी इस मामले को लेकर पत्थलगड्डा पुलिस अब भी जांच में जुटी हुई है। बताते चलें कि इस मामले को लेकर पत्थलगड्डा थाना में यूडी कांड संख्या 02/25 दर्ज कर लिया गया है। और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पत्थलगड्डा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि सिंघानी से मिले अज्ञात शव की पहचान अब तक नहीं पाई है, फिर भी हमलोग जांच में जुटे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण पता चल पायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।