Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMysterious Incident Burnt Motorcycle Disappears in Hunterganj

नोनियाचुआं जंगल में मोटरसाइकिल को जलाया

नोनियाचुआं जंगल में मोटरसाइकिल को जलाया, नोनियाचुआं जंगल में मोटरसाइकिल को जलाया, नोनियाचुआं जंगल में मोटरसाइकिल को जलाया, नोनियाचुआं जंगल में मोटरसाइ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 27 March 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
नोनियाचुआं जंगल में मोटरसाइकिल को जलाया

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी मार्ग स्थित नोनियाचुआं जंगल के कुडीलवा डोढ़ा में एक जला हुआ मोटरसाइकिल ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बुधवार सुबह को पुलिस को दिया। इसके बाद हंटरगंज थाना के चौकीदार को स्थल पर भेजा गया। जब चौकीदार स्थल पर पहुंचा तो जला हुआ मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब था। ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों ने इसे एक सप्ताह पूर्व मोटरसाइकिल को जले हुए हालात में देखा था। लेकिन इसकी जानकारी काफी देर से 7 दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा थाने को दी गई। थाना जानकारी मिलने के बाद चौकीदार को भेजा। लेकिन चौकीदार के स्थल पर पहुंचने से पहले जले हुए मोटरसाइकिल को लापता कर दिया गया था। जले हुए मोटरसाइकिल पैशन प्रो है। मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट पूरी तरह से जल गया है। जिसके कारण नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है मोटरसाइकिल को जलाने और उसे दोबारा से वहां से गायब कर देने के पीछे का कारण लोगों के समझ से परे बना हुआ है। जितनी मुंह उतने तरह की बात जले हुए मोटरसाइकिल से संबंधित की जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें