हंटरगंज से दो हज यात्री हज के लिए रवाना
हंटरगंज से दो हज यात्री हज के लिए रवानाहंटरगंज से दो हज यात्री हज के लिए रवानाहंटरगंज से दो हज यात्री हज के लिए रवानाहंटरगंज से दो हज यात्री हज के लिए

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। मुस्लिम धर्मावलंबियों का इस्लामी अरकान हज पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। हज यात्रियों का आज दूसरा जत्था मदीना शरीफ पहुंच चुका है। दूसरे काफिले में चतरा जिला के हंटरगंज प्रखण्ड के डटमी गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक मो मोहिउद्दीन और उचला बरियारचक गांव निवासी मोहम्मद बशीरउद्दीन और इनकी पत्नी अख्तरी खातून ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोध गया से सुबह साढ़े आठ बजे सऊदी अरबिया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जद्दा के लिए उड़ान भरा है। यह हवाई जहाज कुल 138 हज यात्रीयों को लेकर डायरेक्ट जद्दा के लिए रवाना हो गया। हज यात्रियों को छोड़ने के लिए क्षेत्र के प्रवेज आलम, इम्तियाज आलम, तनवीर आलम, जाकिर हुसैन, कलीम उद्दीन, नसरीन खातून, शबाना खातून, नाजिया खातून पिंटू गुलज़ार अहमद के अतिरिक्त दर्जनों पुरुष और महिला हवाई अड्डा तक पहुंचे।
वहीं हज पर जाने वाले हाजियों से देश में अमन शांति की दुआ पवित्र स्थान मक्का और मदीना में करने का आग्रह किया गया। देश की सलामती,अमन शांति और भाईचारे को मजबूत करने की बात दोहराई गई। ये हज यात्री 16 जून को अपना वतन वापस लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।