Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMurder Case Filed Against 18 in Motorcycle Accident Death of Neeraj Yadav in Pratappur

सोनबरसा में युवक की मौत मामले में मृतक के दादा ने 18 लोगों पर कराया मुकदमा दर्ज

सोनबरसा में युवक की मौत मामले में मृतक के दादा ने 18 लोगों पर कराया मुकदमा दर्जसोनबरसा में युवक की मौत मामले में मृतक के दादा ने 18 लोगों पर कराया म

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 21 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
सोनबरसा में युवक की मौत मामले में मृतक के दादा ने 18 लोगों पर  कराया मुकदमा दर्ज

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। सोनबरसा गांव निवासी उमेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र नीरज यादव उर्फ भोला यादव की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत मामले में गांव के 18 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा मृतक के दादा 70 वर्षीय जगदीश यादव के लिखित आवेदन पर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 18/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवेदन में जिक्र किया है कि नीरज 19 फरवरी को अपने दादा जगदीश यादव घर बलवा दोहर से करीब सात बजे शाम में जानवरों को सानी देकर नया होंडा साइन गाड़ी से सोनबरसा जाने के लिए निकला था। परंतु वह घर नहीं पहुंचा बीच में प्रतापपुर कुंदा रोड के बापू विद्या मंदिर के सामने सोनबरसा गांव के 17 लोगों ने एवं एक कोशियारा गांव के मिल कर हत्या कर दिया गया है। जगदीश यादव ने जीन लोगों को आरोपी बनाया है। उनमें सबसे पहले सोनबरसा गांव निवासी चंद्रदेव यादव, विनोद यादव, मुकेश यादव, वीरेंद्र यादव, अजीत यादव, अरविंद यादव, चंद्रदेव यादव, इंद्रदेव यादव, गोविंद यादव, कामेश्वर यादव, नरेश यादव, प्रीतम यादव, 70 वर्षीय फकीरा यादव, 65 वर्षीय सुरेश यादव, पूरन यादव, सुधीर यादव, राजेश यादव, एवं कोशियारा गांव निवासी लखन यादव का नाम शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना के दिन इसमें से कई लोग प्रयाग‌ राज्य कुंभ मेला में स्नान करने गए हुए थे। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश करने में जुट गई है। सोनबरसा गांव में यह घटना कोई नयी घटना नहीं है। गांव में जमीन विवाद को लेकर इसके पहले भी दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोग जेल भी जा चुके हैं। गांव के ही बिरजू यादव, जेसीबी मशीन चालक की मौत पर भी जम कर हंगामा किया गया था। जिसमें गांव के ही चार पांच व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जो आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ दूसरी घटना, पिछले दिनों 19 फरवरी देर शाम को घटित हुई है। घटनास्थल को देखने से उपस्थित कई लोगों ने इस घटना को मोटरसाइकिल दुर्घटना कह रहे तो परिजनों ने युवक को हत्या कह कर 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें