सास के हत्यारा दामाद के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सास के हत्यारा दामाद के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तारसास के हत्यारा दामाद के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तारसास के हत्यारा दामाद के भाई को पुलिस ने किया
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर 58 वर्षीय सास को गोलीे मार कर हत्या करने वाले दामाद के भाई को प्रतापपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया । थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एघारा गांव निवासी भोला प्रसाद की 58 वर्षीय पत्नी मालती देवी को उसके घर में ही 18 दिसम्बर की शाम तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में मृतका के पुत्र रामप्रवेश प्रसाद के द्वारा अपने बहनोई, बहनोई के भाई और बहनोई के जीजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 140/24 हत्या के आरोपी पलामू जिला नौवडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम नौवडीहा निवासी स्वर्गीय नंदन साव के पुत्र अशोक प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है और उसे मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि महिला की हत्या कांड भी ब्लाइंड हत्या लग रहा था, परंतु हत्यारों तक पहुंचने में सफलता मिल गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।