Motorcycle Theft in Simaria Pulsar Stolen from Home घर के पास खड़ी बाइक चोरी, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMotorcycle Theft in Simaria Pulsar Stolen from Home

घर के पास खड़ी बाइक चोरी

सिमरिया के हर्षनाथपुर गांव में शनिवार रात एक बाइक चोरी हो गई। बाइक आरव राज की थी, जो उसने घर के बाउंड्री के अंदर खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। आरव ने थाना में शिकायत दर्ज कराई और चोरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 30 March 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
घर के पास खड़ी बाइक चोरी

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने घर के पास खड़ी पल्सर बाइक संख्या (जेएच 13 जी 7099) को चोरी कर फरार हो गये। बाइक गांव के आरव राज उर्फ मैनेजर का था। इस संबंध में आरव ने थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया है। आरव ने बताया कि रात को हर दिन की तरह घर के बाउंड्री के अंदर बाइक खड़ा करके सोने चले गये। सुबह उठे तो देखा बाइक गायब था। उधर- उधर काफी खोजबीन किया। किंतु कहीं अता- पता नहीं चला। चोरों ने बाइक चोरी कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही बाइक खरीदा था। बाइक चोरी होने से परेशानी बढ़ गयी है। उन्होंने थाना प्रभारी से चोरों को पकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।