घर के पास खड़ी बाइक चोरी
सिमरिया के हर्षनाथपुर गांव में शनिवार रात एक बाइक चोरी हो गई। बाइक आरव राज की थी, जो उसने घर के बाउंड्री के अंदर खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। आरव ने थाना में शिकायत दर्ज कराई और चोरों को...

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने घर के पास खड़ी पल्सर बाइक संख्या (जेएच 13 जी 7099) को चोरी कर फरार हो गये। बाइक गांव के आरव राज उर्फ मैनेजर का था। इस संबंध में आरव ने थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया है। आरव ने बताया कि रात को हर दिन की तरह घर के बाउंड्री के अंदर बाइक खड़ा करके सोने चले गये। सुबह उठे तो देखा बाइक गायब था। उधर- उधर काफी खोजबीन किया। किंतु कहीं अता- पता नहीं चला। चोरों ने बाइक चोरी कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही बाइक खरीदा था। बाइक चोरी होने से परेशानी बढ़ गयी है। उन्होंने थाना प्रभारी से चोरों को पकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।