Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMotorcycle Accidents Surge in Pratappur Weekly Market Due to Drunk Driving

शराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने मारा पेड़ में टक्कर

शराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने मारा पेड़ में टक्करशराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने मारा पेड़ में टक्करशराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 12 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रखंड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन मोटरसाइकिल दुर्घटना आम बात हो गई है। शराब पीकर मोटरसाइकिल चला कर घर वापस लौटने के दौरान घटनाएं घटित हो रही है और लोग घायल के साथ साथ काल के गाल में समा रहे हैं। यही कारण है कि सप्ताहिक हाट में अवैध रूप से शराब, माड़ी आदि बे-रोकटोक बिक्री हो रही है। इसकी लत में आकर नवयुवकों का भविष्य खराब हो रहा है। लगातार सड़क दुर्घटनाओं में जान जा रही हैं लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। रविवार की शाम प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गेरुआ सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार ने एक पेड़ को इतनी जोरों से टक्कर मारा कि उस पर सवार तीनों व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से तीनों घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार संजीव के द्वारा तीनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को मदद कर प्रतापपुर अस्पताल लाया गया। घायल दो व्यक्ति के दोनों पांव और चेहरे पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं एक और व्यक्ति को भी गंभीर चोट लगी है। सभी घायल व्यक्ति बिहार के गया जिला के परैया गांव के रहने वाले हैं। घायलो में 20 वर्षीय छोटू कुमार पिता प्रदीप प्रसाद माथुर , 19 वर्षीय प्रकाश कुमार पिता कल्लू प्रसाद और 20 वर्षीय रवि कुमार पिता नारायण माथुर शामिल है। एक घायल ने बताया कि हम लोग प्रतापपुर किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे और मिलकर अपने गांव परिया जा रहे थे। लेकिन यहां चालक और साथी ने शराब पी ली। जिसके कारण उसे होश नहीं रहा और उसके कारण दुर्घटना में हम सभी घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें