Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMotorcycle Accidents in Hunterganj Two Injured and One Dead

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल, एक युवक की मौत

हंटरगंज में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना पतशुगीया जंगल में हुई, जहां दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। दूसरी घटना सोनबरसा मोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 11 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित पतशुगीया जंगल में शुक्रवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रण होकर पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक गुरुआ थाना क्षेत्र के तरमा गांव के सुदामा प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार और धनंजय चंद्रवंशी का 21 वर्षीय पुत्र अमित चंद्रवंशी है। दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। गंभीर चोट रहने के कारण दोनों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी घटना सोनबरसा मोड पर घटा। जिसमें मोटरसाइकिल अनियंत्रण होकर लोहे के बोर्ड में टकराने से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर बैठे दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव रघुवीर मिस्त्री का 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है। वही घायल युवक इसी गांव के कामता यादव का 22 वर्षीय पुत्र रजत कुमार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। दोनों एक मोटर साइकिल पर सवार होकर हंटरगंज से गोपालपुर जा रहे थे। इसी दौरान घटना घटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें