मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल , रेफर
मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल , रेफर मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल , रेफर मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां-बेटे
इटखोरी, निज प्रतिनिधि। मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों की पहचान गुल्ली गांव निवासी 35 वर्षीय नंदिया देवी पति बालों साव व 18 वर्षीय सागर कुमार पिता बालों साव के रूप में किया गया है । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दोनों माँ बेटे चतरा के सतोर गांव में अपने रिश्तेदार के यहाँ छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे । इसी दौरान आमीन पुल के पास पाइप लाइन का कार्य के लिए मिट्टी खुदाई कर रोड किनारे जमा कर दिया गया है । इसी मिट्ठी में एक वाहन से पास लेने के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिससे माँ बेटे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी लाया गया जहां डॉ अजित के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।