Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMissing Youth Mohan Paswan Found Dead in Hunterganj Village

दो दिन से लापता युवक का शव आहर से बरामद

दो दिन से लापता युवक का शव आहर से बरामद दो दिन से लापता युवक का शव आहर से बरामद दो दिन से लापता युवक का शव आहर से बरामद दो दिन से लापता युवक का शव आहर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 3 Jan 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के तरवागड़ा गांव से लापता एक युवक मोहन पासवान का शव गांव के नकफटा आहर से बरामद किया गया। मोहन अपने घर से नए साल के पहले दिन एक जनवरी से लापता था। पिकनिक मनाने के नाम पर सुबह बाहर निकला था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजन लगातार खोजबीन में लगे हुए थे। खोजबीन के दौरान 3 जनवरी को युवक का कपड़ा आहर के पिंड के पास से बरामद किया गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों को संदेह हुआ कि युवक इसी आहर में डूबा हुआ है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला । घटना की जानकारी मिलने के बाद हंटरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें