Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMeeting Resolves Dispute Over Maa Dakshineshwari Bhagwati Temple Name in Patthalgadda

मां दक्षिणेश्वरी के नामकरण को लेकर विवाद सुलझा

मां दक्षिणेश्वरी के नामकरण को लेकर विवाद सुलझा मां दक्षिणेश्वरी के नामकरण को लेकर विवाद सुलझा मां दक्षिणेश्वरी के नामकरण को लेकर विवाद सुलझा मां दक्षि

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 22 Jan 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
मां दक्षिणेश्वरी के नामकरण को लेकर विवाद सुलझा

पत्थलगड्डा. प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर, लेंबोइया के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड प्रशासन के द्वारा आयोजित बैठक में लेंबोइया एवं सिंघानी के दर्जनों गणमान्य ग्रामीणों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से कई गणमान्य ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व धर्म प्रेमी बैठक में शामिल हुए। मालूम हो की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीषा कुमारी कर रही थी जहां पर बैठक में मंदिर से संबंधित दो गांवों के विवाद को सुलझाते हुए सबों की आपसी सहमति से मंदिर का नाम अथावत रखने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि बैठक में आपसी सहमति से मुख्य तीन बिंदुओं पर सहमति बनी। इस मौके पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, नावाडीह के पूर्व मुखिया मेघन दांगी, समाजसेवी अनिल दांगी, वासुदेव तिवारी, शंभूनाथ राणा, बासुदेव दांगी सहित अन्य लोगों के समक्ष मुख्य तीन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मंदिर के नाम से किसी तरह से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे उन्होंने आगे कहा मंदिर का नाम मां दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर लेंबोइया अथावत रखने की बात कही जबकि मंदिर प्रबंधन समिति के नवीनीकरण को लेकर उन्होंने कहा, जिसका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। आगे उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास में अगर कोई बाधा बनते हैं तो उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें