टंडवा पिपरवार रोड में लगा नो इंट्री, सात घंटे तक कोल ढुलाई रहेगा बाधित
टंडवा पिपरवार रोड में लगा नो इंट्री, सात घंटे तक कोल ढुलाई रहेगा बाधितटंडवा पिपरवार रोड में लगा नो इंट्री, सात घंटे तक कोल ढुलाई रहेगा बाधितटंडवा पिपर
टंडवा निज प्रतिनिधि चतरा उपायुक्त रमेश घोपल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जहां टंडवा क्षेत्र के आम्रपाली परियोजना एवं एनटीपीसी द्वारा कोयला परिवहन किये जा रहे मार्ग में नो इंट्री एमवीएफ लगाने के लिए निर्देश मिला है। इस संबंध में अंचल अधिकारी टंडवा एवं थाना प्रभारी टंडवा के पत्रांक 1337 द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिवेदित किया गया है। टंडवा अंतर्गत एनटीपीसी की टू कोल माइनिंग चट्टी बरियातू एवं केरेडारी संचालित है। उक्त खदानों से हजारों की संख्या में भारी वाहन निकलती हैं एवं विभिन्न कोयला साइडिंग पर कोयला अनलोडिंग करती है। दूसरी ओर आम्रपाली, मगध एवं अन्य परियोजनाओं से भी कोयला वाहन का परिवहन होता है। उक्त वाहनों के परिवहन से आए दिन भीषण सड़क दुघर्टना से हजारों की संख्या में लोगों की जान गई है एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। इन परियोजनाओं के भारी वाहनों का परिचालन भीड़ भाड़ एवं आवासीय क्षेत्र विभिन्न विद्यालय एवं बाजार से होकर होता है। इन वाहनों के परिचालन से दुर्घटना घटित होती है। वहीं बैठक में अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी टंडवा द्वारा कोयला वाहनों के परिवहन से सड़क दुघर्टना को नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थलों को चिंहित कर नो इंट्री ट्री लगाने की अनुशंसा की गई। जहां सीआईएसएफ कैम्प के समीप एवं सीएचपी मोड़ बिलारी के पास सुबह सात बजे से दस बजे व दोपहर दो बजे से शाम छ: बजे तक नो इंट्री ट्री लगाने की अनुशंसा की गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि टंडवा सिमरिया मुख्य सड़क पर नो इंट्री आखिर क्यों नहीं?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।