Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMeeting Held to Discuss Cleanliness and Encroachment Issues in Simaria

सिमरिया चौक- चौराहों पर 22 जनवरी तक सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश

सिमरिया चौक- चौराहों पर 22 जनवरी तक सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश सिमरिया चौक- चौराहों पर 22 जनवरी तक सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 18 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया निज प्रतिनिधि किसान भवन परिसर में शनिवार को सभी व्यापारिक संघ दुकानदार बस एजेंट के साथ एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। जबकि संचालन का गौरव कुमार राय ने किया। बीडीओ ने यह बैठक सिमरिया एसडीओ सन्नी राज के निर्देशानुसार किया। बैठक में चौक- चौराहों पर नियमित स्वच्छता पर चर्चा किया गया । वही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चौक के सभी दुकानदार नियमित साफ सफाई करें और आगामी 22 जनवरी तक अतिक्रमण मुक्त करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद बीडीओ ने चौक के सभी दुकानदारों व ठेले खोमचे वालों को घूम घूमकर निर्देशित किया और कहा कि सड़क किनारे ठेला और अस्थाई दुकान सड़क किनारे न लगाएं। इससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने स्वयं अपनी मौजूदगी में सड़क पर लगाए गए कई ठेलों को हटवाया। बैठक में समस्त दुकानदार व्यावसायिक संघ और बस एजेंट मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें