भागवत कथा सुनने से मनुष्यों का जीवन होता है सार्थक : देवी गौरी प्रिया
भागवत कथा सुनने से मनुष्यों का जीवन होता है सार्थक : देवी गौरी प्रियाभागवत कथा सुनने से मनुष्यों का जीवन होता है सार्थक : देवी गौरी प्रियाभागवत कथा सु

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमत, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र चंडी महायज्ञ को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर इन दिनों गुलजार हो रहा है। मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर पांचवें दिन मंगलवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा सुनने, यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने एवं मंदिर के मनोरम दृश्य को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट रही है। कथा वाचिका देवी गौरी प्रिया ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्यों के जीवन का कल्याण होता है। मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो सभी जीवों के वेदनाओं को समझ सकती है।
वहीं सनातन धर्म के उत्थान को लेकर हिंदुओं को अग्रसर अपने कत्र्तव्य पथ पर चलने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व का कल्याण चाहती है। वहीं मनुष्यों को अपने दिनचर्या में ईश्वर की आराधना करने की अपील की। ज्ञात हो कि महायज्ञ में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र मंत्रमुग्ध हो गया है। पंचायत के सभी सनातन धर्म प्रेमी इन दिनों दिन भर भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं। पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति मेघन दांगी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। जगह- जगह पर ड्रॉन एवं सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं लोगों के लिए भंडारे एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। आगे उन्होंने कहा कि यज्ञ समिति के नेतृत्व मेले का भी आयोजन किया जा रहा है अधिक संख्या में लोग आकर मेले आनन्द लें। इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर,सचिव कृष्णदेव दांगी, आदित्य राणा, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, मनोज राणा व यज्ञ के संचालक विश्वजीत दांगी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।