भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास टूटा
भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास टूटाभगवान भास्कर को अघ्र्य देने के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास टू
टंडवा, निज प्रतिनिधि। उदीयमान और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न हुआ। सनातनियों का पहला पर्व है जिसे छठ व्रति 36 घंटे तक निर्जला उपवास में रहते हैं। औद्योगिक नगरी टंडवा में गांव से लेकर शहर के तालाब और नदियों के किनारे छठव्रतियों की भारी मे भीड़ उमड़ी। टंडवा में 25 हजार से अधिक भक्तों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस मौक़े पर टंडवा के सूर्य मंदिर में भक्त और व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। वही धनगडा, सराढू, गाड़ी लौंग, टंडवा, राहम, बड़गांव, पदमपुर, तेलयाडी, खधैया, सिसई, कबरा सेरनदाग समेत अन्य गांवों में उपासना का महापर्व शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।