माओवादियों ने गिद्धौर में चिपकाया पोस्टर
माओवादियों ने गिद्धौर में चिपकाया पोस्टरमाओवादियों ने गिद्धौर में चिपकाया पोस्टरमाओवादियों ने गिद्धौर में चिपकाया पोस्टरमाओवादियों ने गिद्धौर में चिपक
गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दुआरी गांव स्थित रानी मैदान के समीप कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर गुरुवार की देर रात माओवादी ने पोस्टर चिपका कर क्षेत्र में दहशत पैदा कर दिया। पोस्टर में जनमुक्ति छापामार सेना जिंदाबाद, शहीदों के अरमानों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे, छत्तीसगढ़ में फर्जी मुठभेड़ कर क्रांतिकारी एवं जनता की निर्मम हत्या करना बंद करो। पुलिस के मुखबिरी करने वाले होश में आओ सहित नारे लिखी हुई है। माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपका कर करीब दस से 12 वर्ष बाद एक बार फिर से क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराई है। इधर पोस्टर चिपकाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पोस्टर को हटाया। थाना प्रभारी ने कहा कि माओवादियों के नाम से शरारती तत्वों द्वारा पोस्टर चिपकाई गई है। उन्होंने कहा की दुआरी में रेलवे सहित अन्य कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है। यही वजह है कि कुछ शरारती तत्व क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश में है। कहा कि किसी भी स्थिति में उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। जबकि क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चल रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। बरहाल माओवादियों के नाम से पोस्टर चिपकाए जाने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।