Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMan Dies After Assault in Katia Panchayat Allegations Against Police

एक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

एक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौतएक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौतएक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 18 Jan 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on

लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित कटिया पंचायत के खैराटाड़ में पिछले सप्ताह 2 जनवरी को मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा निर्मल भारती ने बताया कि मेरा भतीजा उपेन्द्र भुइंया पिता ललित भुइंया जो पिछले सप्ताह अपने ही गांव के बजरंगबली स्थान के पास दुकान से लगभग 3 बजे समान लेने गया हुआ था। इस दौरान बजरंग बली के पास कुछ लोग डीजे बजा कर नाच रहे थे। तभी मृतक दुकान से वापस आने के दौरान उसे स्थान पर रुक गया। तभी मनोज यादव उसके साथ गली गलौज करने लगा और दोनों में मारपीट शुरू हो गई । इस दौरान उपेंद्र को गुप्तांग में भारी चोट आई। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप: मृतक के पत्नी ने थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय पर आरोप लगाते हुए बताया की घटना के बाद हमने थाना में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बाबत थाना प्रभारी रूपेश कुमार रॉय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी को लेकर छापामारी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें