जीएम ने समस्याओं को लेकर युनियन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
जीएम ने समस्याओं को लेकर युनियन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक जीएम ने समस्याओं को लेकर युनियन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक जीएम ने समस्याओं को लेकर युनिय
टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध संघमित्रा क्षेत्र के मगध परियोजना कार्यालय में शनिवार को क्षेत्रीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मगध संघमित्रा के मोहम्मद जहूर, अध्यक्ष खुर्शीद आलम मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित थे। इसके अलावा भी अन्य यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे । राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेताओं ने पूरजोर तरीके से मगध संघमित्रा क्षेत्र के प्रबंधन के समक्ष निम्नलिखित मांगों को रखा जिसमें प्रदूषण पर रोक लगाने, माइंस एरिया में बिजली की समुचित व्यवस्था करने, कांटा घरों में पीने की पानी की व्यवस्था करने, शौचालय बनाने की मांग मासी लॉन्ग का रोड अविलंब बनाने, लाइट व्हीकल रोड को भी दुरुस्त करने, लाइटिंग को ठीक करने, डिस्पेंसरी में दवा उपलब्ध कराने, टंडवा से मगध परियोजना तक के लिए एक छोटी बस महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने, सभी कामगारों के लिए अविलंब क्वार्टर की व्यवस्था करने, तीनों साइडिंग में कामगारों को आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था करने, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए डकरा से ही प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर करने एसीसी और वेलफेयर का मीटिंग मगध परियोजना में करने, खदान में सुरक्षा का उचित व्यवस्था करने, अनऑथराइज्ड लोगों को अंदर नहीं आने देने, कामगारों का आईडी कार्ड अविलंब बनाने ,कामगारों के लिए ड्यूटी के लिए हजारीबाग से मगध तक के लिए बस चलाने ,महा प्रबंधक कार्यालय बचरा से हटाकर चमातू में अविलंब शिफ्ट करने, इत्यादि मांग शामिल हैं। बैठक में परियोजना पदाधिकारी मगध एस सतनारायण, परियोजना पदाधिकारी संघमित्रा दिलीप कुमार सिंह, एस ओ मीनिंग डीके सिंह, सिविल सुनील भास्कर, प्रोजेक्ट इंजीनियर एके सिन्हा, एस ओ नलिन चंद, एरिया पर्सनल ऑफिसर एसके चौबे, परियोजना पर्सनल ऑफिसर अभिषेक आनंद, एरिया सेफ्टी ऑफिसर सत्यनारायण कुमार, पी एंड पी शंभुनाथ झा, एरिया फाइनेंस ऑफिसर स्वामी, मगध परियोजना मैनेजर राकेश कुमार इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।