2 जी नेटवर्क से तंग आ गए हैं डीलर एवं कार्डधारी
2 जी नेटवर्क से तंग आ गए हैं डीलर एवं कार्डधारी 2 जी नेटवर्क से तंग आ गए हैं डीलर एवं कार्डधारी 2 जी नेटवर्क से तंग आ गए हैं डीलर एवं कार्डधारी 2 जी
पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जन वितरण प्रणाली केंद्र (पीडीएस) की दुकानों पर आपको राशन कार्डधारियों की लंबी लाइन देखने को मिल जाएगी। दरअसल बात यह है कि राशन की दुकानों पर आज तक पॉश मशीन की नेटवर्क नहीं बदली जा सकी। कभी सर्वर की समस्या तो कभी नेटवर्क की धीमी गति से कार्डधारी बिल्कुल परेशान हैं। लगभग आठ वर्षों से डीलर पॉश मशीन में 2 जी नेटवर्क चलाने को मजबूर हैं । हालंकि देश में अभी लोग 5 जी नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। जिससे लोगों का काम आसानी से हो जाता है उसके साथ ही समय की काफ़ी बचत होती है। राज्य सरकार अभी तक जन वितरण प्रणाली केंद्र के संचालक पॉश मशीन में 2 जी नेटवर्क ही उपयोग कर पा रहे हैं जिससे कार्डधारियों के ई केवाईसी करने या फिर लाभुकों के बीच राशन का वितरण करने को लेकर डीलर को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि कई लाभुक अपना दिन भर की मजदूरी छोड़कर राशन की दुकानों में कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं जबकि कई लाभुक लम्बी कतार की वजह से लोगों को एक से दो दिनों का इंतजार करना पड़ता है तब उसे राशन मिल पाता है। ऐसे में सरकार से कार्डधारियों ने तेज़ गति से चलने वाला नेटवर्क शुरू करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।