प्रचार प्रसार के अभाव में मेला सह प्रदर्शनी में बहुत ही कम किसान पहुँच पाये
प्रचार प्रसार के अभाव में मेला सह प्रदर्शनी में बहुत ही कम किसान पहुँच पायेप्रचार प्रसार के अभाव में मेला सह प्रदर्शनी में बहुत ही कम किसान पहुँ

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के रामनवमी मेलाटांड़ में शुक्रवार को कृषि विभाग के तत्वाधान में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।परंतु प्रचार प्रसार व जानकारी के अभाव में किसान मेला में नही पहुँच पाये। किसान मेला में किसान कम बच्चे व बिचौलिए ज्यादा हावी नजर आए। हालांकि कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव के अलावा कृषि विभाग के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।मेला में गिने-चुने किसान उपस्थित हुए। जिनके बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की पुरस्कार वितरण किया गया। उपस्थित किसानों को कृषि विभाग के अधिकारी व वैज्ञानिकों ने बेहतर उत्पादन की कई विधि भी बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।