Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराJudge s House Robbed in Daylight Rising Crime Concerns in Chatra

धनबाद के न्यायाधीश के चतरा स्थित पुस्तैनी घर पर दिनदहाड़े चोरी

धनबाद के न्यायाधीश के चतरा स्थित पुस्तैनी घर पर दिनदहाड़े चोरीधनबाद के न्यायाधीश के चतरा स्थित पुस्तैनी घर पर दिनदहाड़े चोरीधनबाद के न्यायाधीश के चतरा स

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 26 Oct 2024 12:04 AM
share Share

चतरा, विधि संवाददाता। धनबाद में पदस्थापित न्यायाधीश राकेश रोशन दुबे के चतरा जिला अव्वल मुहल्ला जतराहिबाग, पुरैनीया तालाब स्थित पुस्तैनी मकान में बिते बुधवार को दिन में अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर समानो की चोरी कर लिया है। इस दौरान चोरो ने आंगन में गाड़े गये चापानल को उखाड़ कर पुरी समाग्री को चोरी कर लिया है । घटना की सूचना मिलते ही धनबाद न्यायाधीश ने सदर थाना चतरा को सूचना दिया। जिसके बाद सदर थाना पदाधिकारी के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया। लेकिन कई दिन बित जाने के बाद भी पुलिस ने चोरो को पड़ने में असफल रही है । सवाल उठता है की एक न्यायाधीश की घर में चोरी होने बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस तरह के घटना से चोरो का मनोबल बढ़ा हुआ है,। आए दिन चतरा शहर में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है। जबकी सदर थाना से न्यायाधीश के पुस्तैनी घर की दुरी मुसकील से तिन-चार सौ मीटर भी नही है। ऐसे में शहर की विधि व्यवस्था का क्या होगा। इधर एक न्यायाधीश के घर में दिनदहाड़े चोरी होने से आसपास के क्षेत्र लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें