Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsJoint Operation to Destroy Opium Cultivation in Hunterganj Villages

पांच एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस और वन विभाग में किया नष्ट

पांच एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस और वन विभाग में किया नष्ट पांच एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस और वन विभाग में किया नष्ट पांच एकड़ में लगे पोस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 7 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के लूटा और फटा गांव में एसपी विकास पांडे और डीएफओ राहुल मीणा के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस, सीआरपीएफ और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ते की खेती विनष्टीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों गांवो में वन विभाग एवं गैर वन भूमि पर लगे करीब पांच एकड़ में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया। पोस्ते की खेती को जेसीबी और ट्रैक्टर से जुताई कर नष्ट किया गया। खेती में शामिल लोग फरार हो गए। प्रभारी वनपाल मनीष कुमार ने बताया कि पोस्ते खेती करने वाले को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। हिदायत देने के बावजूद भी पोस्ते की खेती करने वाले लोगों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जाएगा। किसी भी कीमत पर क्षेत्र में पोस्ते की खेती नहीं होने दिया जाएगा। इसमें शामिल लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पोस्ता खेती करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश शर्मा, अनिल कुमार सिंह, थाना के एस आई भोला साव, वनरक्षी रितेश विश्वकर्मा, अमित रंजन, सुरेश दास के अलावा पुलिस बल के जवान और वनकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें