Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsJoint Operation Against Opium Cultivation by Police and Forest Department in Tandwa

मिसरौल के हुंबी और हाढू में पोस्ता खेती को किया गया नष्ट

मिसरौल के हुंबी और हाढू में पोस्ता खेती को किया गया नष्टमिसरौल के हुंबी और हाढू में पोस्ता खेती को किया गया नष्टमिसरौल के हुंबी और हाढू में पोस्ता खेत

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 13 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
मिसरौल के हुंबी और हाढू में पोस्ता खेती को किया गया नष्ट

टंडवा, निज प्रतिनिधि। अफीम माफियाओं के विरुद्ध टंडवा पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने लगातार दूसरे दिन अभियान चलाकर माफियाओं को चोट दिया है। बुधवार को मिश्रौल पंचायत के मारंगलोईया के जंगली भूमि में लगे अफीम की खेती को नष्ट करने के बाद गुरुवार को भी वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना व थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में गठित पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मिश्रौल पंचायत के हुम्बी व हांडू गांव के चौबीस डिस्मिल जंगली भूमि में लगे पोस्ता की खेती को लाठी डंडे से पीट कर नष्ट कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि अफीम की खेती से समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चल जाने के बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा अफीम की खेती की गई थी। जिसकी सूचना पर टीम का गठन कर अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अफीम की खेती करने में शामिल लोगों को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट एवं वन अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में वन विभाग के ललटू कुमार, राकेश कुमार, मुरारी प्रजापति व एसआई मदन सिंह के अलावा वन विभाग और पुलिस के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें