12 की वार्ता सफल नहीं होने पर कई विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे संर्घष मोर्चा
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की चतरा जिला इकाई ने कहा कि अगर 12 अगस्त को शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता सफल नहीं हुई, तो वे 2024 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ अपने उम्मीदवार...
चतरा, संवाददाता। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के चतरा जिला इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आगामी 12 अगस्त को झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ पारा शिक्षकों का सकारात्मक वार्ता सफल नहीं होने पर झारखंड के 30 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन सरकार के प्रत्याशियों के खिलाफ पारा शिक्षक स्वयं अपने उम्मीदवार उतार कर आगमी विधानसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन की सरकार के घोषित उम्मीदवारों को जोरदार तरीके से हराने का काम करेंगे। गौरतलब है,कि झारखंड के 62000 सहायक अध्यापक लगातार 20 वर्षों से अपने जायज मांग वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलित हैं। वर्तमान में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड के पारा शिक्षकों से यह वादा करके चुनाव में जीत कर आई थी की सरकार बनने के बाद पारा शिक्षकों को नियमित करते हुए वेतनमान देकर पारा शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। परन्तु आज तक सरकार के अंतिम कार्यकाल के समय होने के बावजूद भी लगातार हेमंत सोरेन सरकार 5 वर्षों से टाल मटोल कर पारा शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। झारखंड सरकार के अधिकारियों द्वारा एवं शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार छल किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री ने अभी तक वेतनमान नहीं देकर पूरी तरह से पारा शिक्षकों को ठगने का काम किया है।ज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।