Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराJharkhand CM Hemant Soren Attacks BJP and Central Government During Election Rally in Tandwa

झारखंड में घुसपैठिये के लिये केन्द्र सरकार है सीधा जिम्मेदार

झारखंड में घुसपैठिये के लिये केन्द्र सरकार है सीधा जिम्मेदारझारखंड में घुसपैठिये के लिये केन्द्र सरकार है सीधा जिम्मेदारझारखंड में घुसपैठिये के लिये क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 6 Nov 2024 02:09 AM
share Share

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन औद्योगिक नगरी टंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला। सिमरिया विस में महागठबंधन उम्मीदवार मनोज चंद्रा को भारी मतों से जिताने की अपील करने आये मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से पुछा कि झारखंड में घुसपैठ के लिये जिम्मेदार कौन है। देश की रक्षा की जिम्मा केन्द्र के हवाले होती है। टंडवा स्थित स्टेडियम परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक विरोधी है। हिन्दू मुस्लिम कर राज्य को बांटा जा रहा है। झारखंड बने 24 साल हो गये उसमें दो दशक तक भाजपा सरकार में रही। मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया। और एक बार फिर जनता को गुमराह कर पूंजीपत्तियों को स्थापित करने के लिये सरकार में आना चाहती है। मुख्यमंत्री ने पांच साल के कार्यकाल की अपनी पीठ थपथपाते हुए लोगों को भरोसा दिया कि एक बार फिर पांच साल के लिये अबुआ की सरकार बनेगी। सरकार बनते हीं झारखंड में गरीबी को जड़ से हमारी सरकार मिटायेगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण में सरकार हर महिला के खाते में एक -एक लाख भेजेगी। फिलहाल हर माह एक एक हजार भेजे गये और अबुआ सरकार बनते हीं दिसम्बर माह से हर माह ढाई हजार भेजेंगे। सीएम ने केन्द्र सराकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि झारखंड में सरकार बनाने के लिये पीएम नरेन्द्र मोदी, एक दर्जन सीएम और दो दर्जन केन्द्रीय मंत्री फुट डालो शासन करो पर काम कर रहे है, पर एक एक जनता अपने अपने वोट के माध्यम से उनके सपनों को चकनाचुर करेंगे।

००००००००००

पूंजीपतियों को स्थापित करती है भाजपा और किसानों को करती है विस्थापित: सीएम

टंडवा

सिमरिया विस में से झामुमो उम्मीदवार मनोज चंद्रा की जीत सुनिश्चित करने के लिये सीएम हेमंत सोरेन ने पूरी ताकत झोंक दी है। उड़नखटोला से दिन के सवा बारह बजे टंडवा पहूंचे सीएम 15 मिनट के स्पीच में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। सीएम ने कहा कि भाजपा को विस्थापितों के हक अधिकार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। चतरा जिले के टंडवा में सीसीएल और एनटीपीसी के खदानों में गांव वाले कितना ठेका कर रहे हैं? माइनिंग की खदान और ठेका बाहरी लोग चला रहे है। जंगल जमीन की रक्षा करने की बात करने वाली भाजपा पूंजीपतियों को स्थापित करेगी और किसानों को विस्थापित। सीएम ने कहा कि हमने विस्थापन नीति बना लिया है। जिसका लाभ जल्द किसान आदिवासियों को मिलेगा। झारखंड में पूंजीपति और गरीबी की बीच जंग चल रही है। एक आदिवासी का बेटा सीएम बना तो केन्द्र सरकार के इशारे पर मुझे जेल भेजा गया पर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक ने मुझे बेदाग माना। सीएम ने केन्द्र सरकार से कोयला क्षेत्र के 1.36 लाख करोड़ की मांग की। उनका कहना था कि यह पैसा जनता की है। सीएम ने कहा कि हक और अधिकार अब मांगने से नहीं छिनने से मिलता है। सीएम ने पांच साल की उपलब्धियों की पोटली खोलते हुए कहा कि आपके घरों में 24 घंटे बिजली जलेगी पर बिजली बिल नहीं जायेगा। एक एक घर में 50 हजार से लेकर एक एक लाख तक बिजली बिल माफ किये गये। किसानों का दो लाख तक लोन माफ हुआ। झारखंड में सरकार फिर महागठबंधन की बनेगी तो आगे पांच सालों में गरीबी को जड़ से मिटायेंगे। इसके पूर्व सीएम को कार्यकत्र्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति और संचालन चंद्रदेव यादव ने किया। इसके पूर्व किशुन कुमार साहू समेत अन्य को माला पहना कर झामुमो में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमोद दुबे, इदरीश अंसारी, पवन साहू, तिलेश्वर साहू, आशिक अंसारी, तस्दीक अंसारी, इकबाल हुसैन, चंद्रदेव साहू समेत अन्य वक्ताओं ने झामुमो उम्मीदवार मनोज चंद्रा के लिये वोट मांगा।

००००००००००००००००

आपका बेटा और भाई बनकर सेवा करेंगे: मनोज

टंडवा

झामुमो उम्मीदवार मनोज चंद्रा ने लोगों से एक-एक वोट देकर चुनाव जीताने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिमरिया विस में विकास की गंगा बहायेंगे। हम विधायक बनकर नहंी बल्कि आपका बेटा और भाई बनकर 24 घंटा सेवा करेंगे।

सीएम ने लोगों को एलर्ट रहने को कहा

टंडवा

सीएम हेमंत सोरेन ने टंडवा के लोगों से वोट के लिये एलर्ट रहने को कहा। उन्होंने अपने-अपने रिश्तेदारों को फोन कर तीर धनुष छाप पर वोट दिलावने के लिये आगे आने की अपील की।

मंच पर नहीं दिखे कांग्रेस के पूर्व विधायक

टंडवा

महागठबंधन के चुनावी मंच परसिमरिया के पूर्व विधायक योगेन्द्रनाथ बैठा, टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता प्रेम रंजन पासवान समेत कई नेता नहीं दिखे। इससे भीतरघात की आशंका से लोग इंकार नहीं कर रहे हैं।

सीएम के कार्यक्रम में नहीं दिखा भीड़: भाजपा

टंडवा

भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास कुमार मालाकार ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन के चुनावी कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। हजार से बारह सौ कार्यकत्र्ता पहूंचे जरूर पर उसमें अधिकांश हैलीकोप्टर देखने आये थे। श्री मालाकर ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन का ब्यान हास्यास्पद है। उन्होंने एक बार कहा कि सरकार बनाने के साथ हर महिला के खाते में एक एक लाख जायेगा। सीएम फिर आगे कहते है कि दिसम्बर माह से हर महिला को हर माह ढाई हजार मिलेगा। यदि ढाई हजार को 12 माह से गुणा किया जाय तो सालाना 30 हजार होता है। उनका कहना है कि सीएम का ब्यान चुनावी चोंचला के सिवा कुछ नहीं है।

फोटो7- मंच पर सीएम का स्वागत करते महागठबंधन के कार्यकर्ता

फोटो8- मंचासीन समर्थक

-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें