सेविकाएं अपनी कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : सविता सिंह
सेविकाएं अपनी कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : सविता सिंह सेविकाएं अपनी कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वाहन ईमानदारी पूर
इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी सीओ सविता सिंह को सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ वंकिरा नें सीओ को सीडीपीओ का प्रभार सौंपा है। इस मौके पर सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह नें कहा कि जल्द ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आयोजित कर परिचय सत्र के बाद उन्हें उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से पुन: अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेवीका अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही तरीके से करें, सरकार के द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार को निर्धारित मात्रा में वितरित करें। एवं पौष्टिक आहार बच्चों को दें। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जाए। इसके साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य के संबंध में उन्हें जानकारी भी प्रदान की जाए। जिससे कि जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का काफी महत्व है। गर्भवती महिलाओं से लेकर स्कूल पूर्व तक के बच्चों की देखभाल एवं प्रारंभिक ज्ञान देने का कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा किया जाता है। इसीलिए सभी सेविकाएं इसका विशेष ख्याल रखें। आंगनबाड़ी संचालन में कोई परेशानी हो तो अवश्य बताएं। उन्होंने सेविकाओं पोषण सखियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।