पत्थर माइंस की आयुक्त ने की जांच
पत्थर माइंस की आयुक्त ने की जांचपत्थर माइंस की आयुक्त ने की जांचपत्थर माइंस की आयुक्त ने की जांचपत्थर माइंस की आयुक्त ने की जांचपत्थर माइंस की आयुक्त

गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड के इचाक में संचालित राजश्री कंस्ट्रक्शन पत्थर माइंस संचालक को लेकर गांव की कुछ ग्रामीणों द्वारा हजारीबाग प्रमंडल आयुक्त के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा टीम गठन कर मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया था। जांच टीम का नेतृत्व आयुक्त सचिव वासुदेव प्रसाद कर रहे थे। जबकी टीम में डीएमओ के उपनिदेशक गोपाल प्रसाद, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सुदीप कुमार शामिल थे। बताया जाता है कि गांव के नरेश यादव,सुरेश यादव व सुधीर सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा माइंस संचालन में अनियमितता बरतने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के क्रम में टीम के द्वारा लीजकर्ता से माइंस से संबंधित सारे कागजात की जांच किया।इस
क्रम में हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश की प्रति का भी टीम के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।बरहाल जांच टीम द्वारा माइंस संचालन से पहले पिलरिंग व उच्ची दीवार खड़ा करने का निर्देश दिया। जबकि समय-समय पर पानी का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया। मौके पर बरही के पूर्व विधायक अकेला प्रसाद यादव, चतरा डीएमओ मनोज टोप्पो,अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।