Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsInternational Women s Day Awareness Camp Organized at Simaria Legal Aid Center

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजनअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजनअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 8 March 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशन में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया के अधिकार मित्रों के द्वारा शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनुसुचित जाति बालिका उच्च विद्यालय में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा ' उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा ' सीता देवी अंजलि कुमारी ने बताया कि सबसे पहले अमेरिका में 1909 में महिला दिवस मनाया गया था। तब करीब 15000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क सिटी में वोटिंग के अधिकार, काम के घंटे कम करने व बेहतर वेतन की मांग को लेकर आंदोलन किया था। 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने थीम के साथ इसे मनाना शुरू किया। तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल के लिए थीम 'एक्सीलरेट एक्शन तय की गई है। इसका मतलब है अपने प्रयासों में तेजी लाना। यह थीम लैंगिक समानता की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है। यह थीम सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों से बाधाओं को दूर करने और महिलाओं के लिए समान अवसरों के माहौल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करती है। यह बात सही है कि महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज भी कई जगहों पर उन्हें लैंगिक असमानता, भेदभाव झेलना पड़ता है। शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक पुरुषों और महिलाओं के बीच एक गहरी खाई नजर आती है। कन्या भ्रूण हत्या के मामले आज भी आते हैं। महिला के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर स्त्रियों को परिवार में फैसले लेने का अधिकार और आजादी नहीं मिल पाई है। ऐसे में हमारा यह कत्तव्र्य है हम महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लें। महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा के लिए हर नारी को जागरूक करना आवश्यक है। जिस तरह से परिवार की गाड़ी दोनों पहियों के बल पर ही आगे बढ़ती है, उसी तरह से देश व दुनिया का रथ भी नर-नारी, दोनों के सहयोग से ही खिंच सकेगा ।मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्यरामप्रवेश केवट ने भि अपने विचार रखे । कार्यक्रम को सफल बनाने मे अधिकार मित्र संदीप उराव एवं अमित कुमार का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें