चुनाव आयोग के निर्देश पर टंडवा मे सघन जांच अभियान
चुनाव आयोग के निर्देश पर टंडवा मे सघन जांच अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर टंडवा मे सघन जांच अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर टंडवा मे सघन जांच अभियान
टंडवा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार टंडवा प्रखंड में सघन जांच अभियान टंडवा चंदरू धाम चौक के पास लगातार 24 घंटे चलाया जा रहा है। बतौर चुनाव आयोग रांची से सीसीटीवी कैमरा से यह अभियान को संचालन कर रही है। बीते शाम टंडवा सीओ विजय कुमार दास, बीडीओ देवलाल उरांव, सहित नियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व जवानों ने वाहनों की जांच किया। वहीं यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई फजीहत वाली विषय नहीं हुई। चूंकि यह अभियान चुनाव आयोग की शांति पूर्ण और विशुद्ध रूप से मतदान संपन्न कराने की मुख्य उद्देश्य है उक्त बाते सीओ श्री दास ने बताई। वहीं सामान रूप से सभी की वाहनों को जांच की जारी है। इसमें आम्रपाली चंद्रगुप्त जीएम अमरेश कुमार सिंह, जेएमएम प्रत्याशी मनोज चंद्रा की पत्नी प्रेमलता कुमारी की वाहन सहित हाईवा वाहनों की भी जांच की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।