मतदाताओं की जागरूकता के लिए सिमरिया में लगेगा निर्वाचन मेला
मतदाताओं की जागरूकता के लिए सिमरिया में लगेगा निर्वाचन मेला मतदाताओं की जागरूकता के लिए सिमरिया में लगेगा निर्वाचन मेला मतदाताओं की जागरूकता के लिए सि
सिमरिया, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल में सिमरिया प्रखंड मुख्यालय में आगामी नौ और दस नवंबर को निर्वाचन मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन मेला में पेंटिंग, निबंध लेखन, रंगोली, मेहंदी, कुकिंग कंपटीशन, फुटबॉल मैच, क्रिकेट मैच और पतंगबाजी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया गया है जिसमें अधिकारियों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों को एडमिन बनाया गया है ताकि कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।