प्रतापपुर में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सहायक वाणिज्य कर आयुक्त ने की कपड़ा दुकान के कागजातों की जांच
प्रतापपुर में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सहायक वाणिज्य कर आयुक्त ने की कपड़ा दुकान के कागजातों की जांचप्रतापपुर में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सहायक
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड के निर्वाचन आयुक्त के. रवि कुमार के निर्देश पर हजारीबाग प्रमंडल के सहायक वाणिज्य कर आयुक्त की टीमों ने सोमवार को प्रतापपुर के कपड़ा व्यवसायी अर्जुन प्रसाद के दुकान के कागजातों की जांच की। जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले। जांच टीम में हजारीबाग प्रमंडल के सहायक वाणिज्य कर आयुक्त नवनीत कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य कर आयुक्त ध्रुव कुमार शामिल थे। बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड निर्वाचन आयोग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। निर्वाचन आयोग ने प्रतापपुर बभने मोड़ स्थित गुप्ता वस्त्रालय प्रतापपुर को नोटिस जारी किया था। जिसके सत्यापन के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। प्रतापपुर बजार में यह पहली बार है जो इनकम टैक्स का छापेमारी अभियान चलाया गया है। प्रतापपुर में इनकम टैक्स आफिसरों के आने की खबर सुनते ही सभी व्यवसायिक दुकान व प्रतिष्ठान देखते ही देखते बंद हो गये। कुछ देर के लिए प्रतापपुर बाजार में कफ्र्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। प्रतापपुर में कई ऐसे व्यावसाई है जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करने की शिकायत झारखंड निर्वाचन पदाधिकारी को मिल रही थी। इसी सूचना के आलोक में यह कार्रवाई किया गया है। इस कार्रवाई से प्रतापपुर के व्यवसायों में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।