टीएसफोर कार्यालय का उद्घाटन 12 मई को
टीएसफोर कार्यालय का उद्घाटन 12 मई कोटीएसफोर कार्यालय का उद्घाटन 12 मई कोटीएसफोर कार्यालय का उद्घाटन 12 मई कोटीएसफोर कार्यालय का उद्घाटन 12 मई कोटीएसफो
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 7 May 2025 06:42 PM

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने बताया कि 12 मई बुद्ध पूर्णिमा के दिन कार्यालय का उद्घाटन रांची के महावीर नगर में किया जायेगा। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटनकर्ता लखनऊ से मनोज मुसाफिर साहू उपस्थित रहेंगे। इस संदर्भ में स्नेही ने यह भी कहा कि टीएसफोर से जुड़े प्रदेश एवं जिला के सभी पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।