Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsInauguration of Sewing Center for Women on International Women s Day in Pathalgadda

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंघानी मुखिया ने किया सिलाई-कढाई केंद्र का उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंघानी मुखिया ने किया सिलाई-कढाई केंद्र का उद्घाटनअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंघानी मुखिया ने किया सिलाई-कढाई केंद्र का

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 8 March 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंघानी मुखिया ने किया सिलाई-कढाई केंद्र का उद्घाटन

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के पत्थलगड्डा में एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग तथा सपोर्ट संस्था के तकनीकि सहयोग से कमल आजिविका सखी मंडल को परियोजना की ओर से सिलाई-कढाई केंद्र का विधिवत् उद्घाटन शनिवार को सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका देवी व अन्य के द्वारा फीता काटकर किया गया । उद्घाटन समारोह में परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने परियोजना द्वारा प्राप्त सिलाई-कढाई केंद्र के उद्देश्य के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दिया। आगे उन्होंने कहा कि इस केंद्र में प्राप्त चार सिलाई मशीन से महिला दीदी अपने जीवन को बेहतर कर सकेगें साथ ही परियोजना से गरीबी उन्मूलन में इस प्रकार का कार्य सार्थक सिद्ध होगा। केंद्र के जरिए महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा, वहीं महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपना स्वरोजगार से जुड़कर एक अच्छी आमदनी कर सकेंगी। जबकि मुखिया राधिका देवी ने कहा कि इस तरह के कार्य से गांव के आर्थिक रूप से जूझ रही महिलाओं का आर्थिक संकट दूर होगा। साथ ही एक मजबूती के साथ अपना जीवन स्तर में सुधार लायेगी। इस उद्घाटन समारोह के मौके पर कमल आजिविका सखी दीदी के पुष्पा देवी, संगीता देवी, सुलेखा देवी, सुनिता देवी, कौशल्या देवी, प्रमिला देवी, जंयती देवी, नीतू देवी के अलावा सपोर्ट संस्था के अक्षयनंद पाठक, उपासना पाल, संजय कुमार, बबलू ठाकुर, अमन राज, प्रवेश ठाकुर, मधु देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें